
एक हालिया सर्वेक्षण में सामने आया है कि भारतीय महानगरों और
उप नगरों में नई तथा बनने वाली 87 प्रतिशत माँऐं
डिलीवरी से पहले या बाद में अपने शरीर की दिखावट को लेकर
चिंतित रहती हैं। 90 प्रतिशत नई तथा बनने वाली मां इस बात
से सहमत हैं कि स्ट्रैच मार्क्स उनके लिए सर्वाधिक
चिंता का विषय होते हैं।
क्या हैं गर्भावस्था के स्ट्रैच मार्क्स
:जच्चा-बच्चा विशेषज्ञों के अनुसार जैसे-जैसे पेट के अंदर
बच्चा विकसित होता है तो इसके आसपास की त्वचा में खिंचाव
आता है। हालांकि हमारी त्वचा में एक निश्चित मात्रा तक
लचक होती है, फिर भी त्वचा में इसके सामर्थ्य से अधिक
खिंचाव आता है। कुछ निश्चित प्रकार की गर्भावस्था में
यदि बच्चा आकार में बड़ा हो तो दबाव बहुत अधिक होता है।
गर्भावस्था...