| निवेदन |

प्रिय पाठको !

मेरे इस ब्लोग "Mind
And Body Researches"
पर आपका स्वागत है ।
मैँने अपने इस ब्लोग पर
Medical World मेँ होने
वाली New researches
तथा अपने अनुभव के
आधार पर आपकी सेवा मेँ
"बीमारियोँ की जानकारी
तथा उनका इलाज" को
सरल बनाते हुए आपके
सम्मुख सहेजने का प्रयास
किया है । आशा करता हूँ कि
आप सभी को मेरा ये प्रयास
अच्छा लगेगा और आप
इससे लाभान्वित होँगे ।

अगर आपको मेरा प्रयास
अच्छा लगे तो भरपूर
आर्शीवाद दीजियेगा । और
अगर उतना अच्छा ना भी
लगे तो मुझे निराश मत
कीजियेगा मेरा
हौसला बनाये रखने तथा
मार्गदर्शन के लिए अपने
अमूल्य सुझाव एवं स्नैह
को Comments के रूप मेँ
अवश्य भेजते रहियेगा
जिससे कि और बहतर
प्रयास के लिए ऊर्जा मिलती
रहे ।

आपका
डाँ. अशोक कुमार "अंजान"

 
Powered by Blogger