मंगलवार, 6 सितंबर 2011

सिर के गंजेपन के लिए अनुभूत प्रयोग

दूब घास(Cynodon
dactylon) के पंचाग (फल,
फूल, जड़, तना, पत्ती) तथा
कनेर के पत्तोँ को पीस कर
कपड़े मेँ रखकर रस निकालेँ
और सिर के गंजे स्थान पर
लगायेँ तो सिर्फ 15 दिनोँ मेँ
ही उस स्थान पर नये बाल
दिखाई देने शुरू हो जाते हैँ।
तथा पूरे सिर मेँ तेल की
तरह इस रस का प्रयोग करेँ
तब सफेद बाल काले होने
लगते हैँ ।

-: MY OTHER BLOGS :-

SANSAR(Ghazals)

प्रेरक-विचार

बचत और निवेश

16 comments:

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

क्या आपके मरीज़ों पर इसका असर देखा गया है ?

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

कर के देखते हैं। पर एक शंका है, कहीं बालों के स्थान पर दूब ही उगने लगे तो?

बेनामी ने कहा…

सर पे रोज गोबर पोत ले.

सात दिन मे बाल निकलने शुरु हो जायेँगे.
हजारो टकलो पे आजमाया प्रयोग है.

DR.ASHOK KUMAR ने कहा…

मैँने स्वयं ने इसका रिजल्ट देखा है तथा अन्य 6 मरीजोँ पर भी इस्तेमाल किया है ।

अनवर जमाल भाई एवं दिनेश द्विवेदी जी आपका बहुत-बहुत आभार । ल किया है ।

बेनामी ने कहा…

Excellent blog post, I have been reading into this a bit recently. Good to hear some more info on this. Keep up the good work!

बेनामी ने कहा…

Ratio kya hoga dono chijo ka????

DR.ASHOK KUMAR ने कहा…

दोनों को बराबर-बराबर मात्रा में लेना है तथा रस निकालकर लगाना है।

बेनामी ने कहा…

kitni der tak lagana h ye mix??? Aur tel ka prayog karna h ya nhi????

Unknown ने कहा…

दूब के फल फूल भी होते है क्या?
दूब तो मिल जाएगा पर पंचांग केसे मिलेगा?

Unknown ने कहा…

ये दुब के पंचांग कहाँ मिलेंगे?कृपया बताये

Unknown ने कहा…

दुब घास तो कहि भि मिलजाती है और हम जानते भी है देखा भी है पर इसका फल और फुल कभी नहि देखा कहाँ मिलेगा ये कृपया उत्तर दे

Unknown ने कहा…

मैंने एक जगह पढ़ा था कि जैतून नारियल या सरसो तीनो में से किसी एक तेल में कनेर के फूलों को डालकर हल्की आंच पर तब तक पकायेजाब तक फूल कॉले न पड़ जाये। फिर इस तेल की रोजाना मालिश करने से नए बाल 15 दिन में आने लगते है।।। मैं आपसे जानना चाहता हु की क्या ये प्रयोग सही है ।।।। my email is .... Shuaibmalik904@gmail.com

Unknown ने कहा…

गोबर गाय का?

Unknown ने कहा…

दुब का पंचांग देखा नहीं कभी जरा बताइयेगा

Unknown ने कहा…

Thanks for sharing your post.

Ganjepan Ke Gharelu Ilaaj
Ganjepan Ke Gharelu Upay

Unknown ने कहा…

पत्ते कनेर के पेड़ के या फूलों के लेने है कृपया बतायें

 
Powered by Blogger