विटामिन ए से युक्त दवा आपको उम्र बढ़ने के साथ
होने वाली दृष्टिहीनता से बचा सकती हैं। शोधकर्ताओं
के मुताबिक यह दवा बुढापे में होने वाली दृष्टिहीनता
के सबसे सामान्य कारणों को दूर करती है।
शोधकर्ताओ द्वारा प्रस्तुत नई दवा "फेनरीटिनाइड" उम्र
बढ़ने के साथ मांसपेशियों में होने वाली क्षति को रोकती
है। इसे रोकने के लिए अब तक कोई इलाज उपलब्ध
नहीं था। यह दवा रेटिना के उस हिस्से की कोशिकाओं
की क्षति और मृत्यु को रोकती हैं जो सामने की ओर
सीधी दृष्टि के लिए आवश्यक होती है। पहले रेटिना की
ये कोशिकाएं नष्ट हो जाने से दृष्टि के बीचों-बीच एक
काला धब्बा बना दिखाई देता था। इस बजह से लोगों
को रोजमर्रा के कामों जैसे पढ़ने, वाहन चलाने या
टेलीविजन देखने में परेशानी होती है।
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने विटामिन ए से निकाले गए
"फेनरीटिनाइड" का अध्ययन किया था। यह विटामिन
गाजर में पाया जाता है और मुख्य रुप से गठिया की
बीमारी को रोकता है। अध्ययन में रेटिना में कोशिकाओं
के मृत होने के कारण दृष्टिहीनता का शिकार हो रहें
250 स्त्रियों और पुरुषों पर शोध किया गया। अध्ययन
के परिणाम बताते है कि दवा की अधिक खुराक देने
से एक साल के अन्दर दृष्टिहीनता रुक गई। इससे स्पष्ट
होता है कि यह दवा पहले से ही मृत कोशिकाओं के
लिए तो कुछ नहीं कर सकती, परन्तु स्वस्थ कोशिकाओं
को बचा सकती है।
-: MY OTHER BLOGS :-
> SANSAR(Ghazals)
> प्रेरक-विचार
> बचत और निवेश
A Kidney(in Ureter) stone 17.5 MM Size Removed in 15 days successfully
-
एक महिला पेशेंट जिसकी उम्र 25 yrs है। वह युरेटर की पथरी(Stone) से पीड़ित थी।
उसके बहुत तेज दर्द था तथा पेशाब में खून(Blood) भी आ रहा था। पेशेंट की
ट्रीटमेंट...
5 वर्ष पहले
6 comments:
बहुत ही बढ़िया जानकारी प्राप्त हुई आपके ब्लोग पर आने से। धन्यवाद।
informative post...thanks
संजय भास्कर जी एवं मोनिका जी आपकी स्नैही टिप्पणीयोँ के लिए बहुत-बहुत आभार।
बुड़ापे के लिये,वरदान है,यह दवा अच्छा लगा,आपका यह लेख ।
मुझे 12/2009 मेँ आँखो से धुधला दिखाई देने
मेरे चश्मे का नम्बर था
-1 फिर मैने मेडिकल स्टोर
आक्युपाल डी आई ड्राप आँख मेँ डाल फिर मेरे आँख से धुधले साथ2 भुनगे जैसा दिखाई देने लगा
मैने बहुत से डाक्टरोँ को दिखाया पर ठीक नही हुवा
फिर मैने 5 अक्टूबर 2013
लेसिक करा लिया तब मेरे चश्मेँ का नम्बर दायीँ आँखका -2 बायीँ आँख का -2.5 पर मुझे भुनगा अब भी दिखायी देता है काम करने मेँ बहुत परेशानी होती है क्रिपया कोई इलाज बतायेँ
मोहमद जुबैर जी,
आँखों की रौशनी को बढ़ाने की लिए आप रोज 30 ग्राम अलसी का सेवन करें। इससे आँखों की रौशनी नेचुरली रूप से बढ़ेगी।
एक टिप्पणी भेजें